क्या खतरनाक है ख्वाब में बिल्ली देखना? | Khwab Me Billi Dekhna

बिल्ली एक छोटा सा जानवर है यह दिखने में काफी खूबसूरत और बेहतरीन होते हैं। वैसे तो यह बिल्ली को बड़ा शांत और मस्त मौला जानवर माना जाता है लेकिन यहां गुस्से में काफी खतरनाक साबित हो सकती है इसे गुस्सा आने पर या लोगों पर खतरनाक रूप से हमला कर देती है।

ख्वाब में बिल्ली देखने का मतलब

ख्वाब में बिल्ली को देखने के बारे में काफी बातें बताई गई है। बिल्ली को हमेशा ही अशुभ संकेत माना जाता है लेकिन बिल्ली को ख्वाब में देखने के कई सारे कारण हो सकते हैं बिल्ली को देखना आपके लिए फायदेमंद भी हो सकता है।

Credit:Pixabay

ख्वाब में काली बिल्ली दिखाई देना

ख्वाब में काली बिल्ली को देखना अच्छा माना जाता है। ख्वाब में काली बिल्ली का आना धन प्राप्ति का संकेत होता है। और काली बिल्ली का ख्वाब में आना कई बार बुरा भी साबित होता है। कभी अपने भी ख्वाब में रिश्तेदार देखे होंगे अभी जाने मतलब

ख्वाब में बिल्ली को लड़ते हुए देखना

ख्वाब में बिल्ली को लड़ते हुए देखना बुरा माना जाता है अगर आपने ख्वाब में बिल्ली को लड़ते हुए देखा है तो इसका मतलब आने वाले समय में आप किसी विवाद में पड़ सकते हैं।

ख्वाब में बिल्ली को बचते हुए देखना

अगर आप एक विद्यार्थी हैं तो ख्वाब में बिल्ली को बचते हुए देखना काफी अच्छा संकेत होता है। अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप उसमें अवश्य पास होंगे।

ख्वाब में बिल्ली के बच्चों को देखना

ख्वाब में बिल्ली को बच्चों के साथ देखना काफी अच्छा माना जाता है इसका मतलब आने वाले समय में आपकी किसी खास रिश्तेदार या दोस्त से मुलाकात होने की उम्मीद होती है।

ख्वाब में एक जैसी दो बिल्लियों को देखना

अगर आपने ख्वाब में एक जैसी दो बिल्लियों को देखा है तो इसका मतलब आपके जीवन में संतुलन की कमी आ रही है। आपको अपने परिवार और जहां आप काम कर रहे हैं कार्यस्थल के लोगों के साथ संतुलन बनाए रखना होगा।

ख्वाब में बिल्ली और कुत्ते को लड़ते देखना

अगर आपने ख्वाब में बिल्ली और कुत्ते को लड़ते देखा है तो यह आपके लिए बड़ा बुरा साबित हो सकता है। बिल्ली और कुत्ते को लड़ते हुए देखने का मतलब आने वाले समय में आपका किसी से झगड़ा हो सकता है या आपका कोई अपना आपको धोखा दे सकता है।

ख्वाब में सफेद बिल्ली को देखना

ख्वाब में सफेद बिल्ली को देखना बुरा समय आने का संदेश देता है। इसका मतलब होता है कि आपका समय खराब चल रहा है और आपको सभी चीजों में सावधानी रखना होगी।

ख्वाब में भूरी बिल्ली देखना

ख्वाब में भूरी बिल्ली देखना एक अच्छा संदेश माना जाता है भूरी बिल्ली देखने का मतलब आपके घर में या तो मेहमान आने वाले हैं या फिर आपके घर कोई बच्चा पैदा होने वाला है।

ख्वाब में बिल्ली को खेलते हुए देखना

ख्वाब में बिल्ली को खेलते हुए देखना बुरा माना जाता है बिल्ली को खेलते हुए देखने का मतलब आपके जीवन में समस्या आने के संकेत होते हैं।

ख्वाब में बिल्ली को खाते हुए देखना

ख्वाब में बिल्ली को खाते हुए देखना अच्छा माना जाता है बिल्ली को खाते हुए देखने का मतलब होता है कि आपकी कोई पुरानी खोई हुई वस्तु आपको मिलने वाली है।

ख्वाब में बिल्ली का पीछा करना

ख्वाब में बिल्ली का पीछा करना बुरा माना जाता है ऐसा करने का मतलब अगर आप किसी कार्य को कर रहे हैं तो उस काम में अड़चन आने वाली है या वह काम खराब होने वाला है।

ख्वाब में बिल्ली को आपस में लड़ते देखना

ख्वाब में बिल्लियों को आपस में लड़ते हुए देखना किसी बड़ी लड़ाई का संकेत हो सकता है। बिल्ली को लड़ते हुए देखने का मतलब आपका करीबी रिश्ता खराब हो सकता है।

ख्वाब में बिल्ली को रोते हुए देखना

स्वप्न शास्त्रों के अनुसार ख्वाब में बिल्ली को लड़ते हुए देखना बड़ा बुरा माना जाता है। ख्वाब में बिल्ली को लड़ते हुए देखने का मतलब है कि आपके परिवार में भविष्य में कोई परेशानी आ सकती है और किसी बड़ी दुर्घटना का सामना भी करना पड़ सकता है।

ख्वाब में मरी हुई बिल्ली को देखना

ख्वाब में मरी हुई बिल्ली को देखना आने वाले समय में धंधे में होने वाले नुकसान का संदेश देती है। अगर आप किसी प्रकार का धंधा कर रहे हैं तो उसमें आप को बड़ा नुकसान या तो आपके संबंधी व्यापारी से झगड़ा होने के अवसर हो सकते हैं।

ख्वाब में बिल्ली का हमला करते देखना

ख्वाब में बिल्ली को हमला करते हुए देखना काफी बुरा माना जाता है दिल्ली को हमला करते हुए देखने का मतलब है कि आपको दुश्मनों से सावधान रहना है आने वाले समय में आपके दुश्मन आप को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं।

ख्वाब में बिल्ली काटते हुए देखना

अगर आपने ख्वाब में बिल्ली को काटते हुए देखा है तो इसका मतलब भविष्य में आप जो भी काम करेंगे वह खराब होने वाला है आपको नौकरी व्यापार संबंधित काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

ख्वाब में बिल्ली को गुस्सा करते देखना

अगर आपने ख्वाब में बिल्ली को गुस्सा करते हुए देखा है तो इसका मतलब आपके किसी स्त्री के साथ नए संबंध बनने वाले हैं या आपके स्त्रियों के साथ पुराने संबंध खराब होने वाले हैं। आप भी जाने क्या होता है सपने में बिच्छू देखने का मतलब

ख्वाब में बिल्ली को चूहा पकड़े हुए देखना

ख्वाब में बिल्ली को चूहा पकड़े हुए देखना काफी अच्छा माना जाता है इसका अर्थ होता है कि आप अपने दुश्मनों से मुक्त होने वाले हैं भविष्य में आपको दुश्मनों से कोई परेशानी नहीं होगी।

निष्कर्ष

दोस्तो इस आर्टिकल में हमने जाना की ख्वाब में बिल्ली देखने का क्या मतलब होता है तो उम्मीद है ख्वाब में बिल्ली देखना का क्या मतलब होता है यह जरूरी जानकारी प्राप्त हुई होगी यदि आपको ख्वाब से जुड़ी कोई प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट करके जरूर से बताए।

2 thoughts on “क्या खतरनाक है ख्वाब में बिल्ली देखना? | Khwab Me Billi Dekhna”

Leave a Comment